Comparative Government Pustak Ke Lekhak Kaun Hai? | कॉम्पेरेटिव गवर्नमेंट पुस्तक के लेखक कौन हैं?

Comparative Government Pustak Ke Lekhak Kaun Hai(कॉम्पेरेटिव गवर्नमेंट पुस्तक के लेखक कौन हैं?): हमारे देश भारत में बहुत सारे लेखक रहे है। जिनकी किताबे और उनकी रचनाएँ आज भी लोकप्रिय है।

देश में लेखक की संख्या और उनके द्वारा की गयी रचनाओँ की संख्या अपार है। देश में बहुत सारी पुस्तके लॉन्च हुई है। जिसमे कॉम्पेरेटिव गवर्नमेंट पुस्तक का नाम भी शामिल है। आज के आर्टिकल में हम आपको Comparative Government Pustak Ke Lekhak Kaun Hai(कॉम्पेरेटिव गवर्नमेंट पुस्तक के लेखक कौन हैं?) इसके बारे में जानकारी देने की कोशिश कर रहे है।

कॉम्पेरेटिव गवर्नमेंट पुस्तक की क्या खास बात है?

यह पुस्तक इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि इस पुस्तक में तुलनात्मक शासन और राजनीती के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान एक ही किताब में उपलब्ध है। यह पुस्तक जिसको बी ए और एम ए के पाठ्यक्रम से भी जोड़ा गया है। इस पुस्तक में राष्ट्र की राजनीती का बेहतरीन ज्ञान और सरल भाषा का प्रयोग करने पूरा वर्णन मिलता है।

Comparative Government Pustak Ke Lekhak Kaun Hai | कॉम्पेरेटिव गवर्नमेंट पुस्तक के लेखक कौन हैं?

Comparative Government Pustak Ke Lekhak Kaun Hai(कॉम्पेरेटिव गवर्नमेंट पुस्तक के लेखक कौन हैं?)
Comparative Government Pustak Ke Lekhak Kaun Hai

इस पुस्तक के लेखक के बारे में बात करे तो कॉम्पेरेटिव गवर्नमेंट पुस्तक के लेखक डॉ. जे.सी. जौहरी हैं। जिन्होंने इस राजनीती के विशाल ज्ञान को इस बुक के जरिए पेश किया है। डॉ. जे.सी. जौहरी जिनकी लोकप्रियता इस किताब की वजह से पुरे देश में हुई है डॉ. जे.सी. जौहरी दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञानं के अध्यक्ष रह चुके है।

डॉ. जे.सी. जौहरी को तुलनात्मक राजनीती का जनक भी कहा जाता है।

डॉ. जे.सी. जौहरी कौन है?

भारत के तुलनात्मक राजनीती के जनक होने के साथ साथ एक लोकप्रिय लेखक है। जिन्होंने अपने जीवन में कई महान रचनाएँ भी की है। इनकी कई पुस्तके बाजार में लॉन्च हुई है। इनकी सबसे प्रसिद्ध पुस्तक कॉम्पेरेटिव गवर्नमेंट पुस्तक है। जिसमे राजनीती का विस्तृत वर्णन किया गया है।

यह भी पढ़े: Kis Desh Ka Karyapalika Pradhan Sabse Adhik Shaktishali Prashasak Hai

निष्कर्ष

लेखक हमारे देश की शान माने जाते है। क्योंकि उनके द्वारा होने वाली रचनाएँ जिससे हमारे देश का नाम ऊँचा होता है। आज के आर्टिकल में माध्यम से हमने आपको Comparative Government Pustak Ke Lekhak Kaun Hai (कॉम्पेरेटिव गवर्नमेंट पुस्तक के लेखक कौन हैं?) के बारे में डिटेल में जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। हमें आशा है, की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

मेरा नाम राहुल सिंह है। मैं hindisalah.in वेबसाइट का मालिक हूँ। मेरी रूचि नई सामग्री को आप तक पहुँचाने में अधिक है। इसलिए मेने अपनी यह वेबसाइट बनाकर आप तक हर नई जानकारी पहुंचाने का लक्ष्य लिया है मेरे पास 4 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और मैं 5 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। हमारे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment